
Pic Credit: @RisingKashmir
जम्मू कश्मीर में बुधवार को आधे घंटे के अंतराल में दो आतंकी हमले (Terror Attack) से पूरी घाटी थर्रा गई है। क्योंकि आतंकियों ने पहले हमले में एक आम नागरिक को गोलियों से भून दिया वहीं दूसरे हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी।
कोरोना के नये वैरियेंट ने बजाई खतरे की घंटी, भारत में ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या 236 के पार
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पहली घटना (Terror Attack) श्रीनगर के नवाकदल इलाके में शाम करीब 6 बजे हुई। जहां कुछ आतंकियों ने रऊफ अहमद नामक एक स्थानीय नागरिक को उसके घर के बाहर गोली मार दी। इस हमले में गंभीर रूप से घायल रऊफ को फौरन नजदीकी एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक रऊफ पहले आतंकियों का सहयोगी था और उसने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था। जेल से वापस आने के बाद वह एक प्रॉपर्टी डीलर के रूप में काम कर रहा था।
#Anantnag #TerrorIncidentUpdate: Injured ASI Mohd Ashraf #succumbed to his injuries & attained #martyrdom. We stand by his family at this critical juncture. #RIP #BraveHeart https://t.co/bjPlCiU7Sk
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 22, 2021
वहीं दूसरी घटना (Terror Attack) दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके की है। जहां ड्यूटी पर असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) को बिजबेहरा अस्पताल के बाहर गोली मार दी। इस हमले में घायल एएसआई मोहम्मद अशरफ को बिजबेहरा में प्रारंभिक उपचार के बाद श्रीनगर के अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही वह शहीद हो गये।
जम्मू कश्मीर में हुये इस आंतकी हमले (Terror Attack) पर अफसोस जताते हुये ले. जनरल मनोज सिन्हा ने बताया कि इन हमलों में शामिल आतंकियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जायेगी।
Deeply saddened by the barbaric and cowardly terrorist act in Srinagar and Anantnag. I strongly condemn this heinous attack on civilian Rouf Ahmad & JKP officer Mohd Ashraf. The terrorists and their handlers responsible for these killings will be brought to justice soon.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) December 22, 2021
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App