जम्मू कश्मीर: बड़गाम में सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकी को धर दबोचा, हथियार और गोला-बारूद बरामद

सुरक्षाबलों को इस गिरफ्तारी के दौरान आतंकी (Militant) के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 16 कारतूस, गोला-बारूद के अलावा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

Militant

सांकेतिक तस्वीर।

जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी (Militant) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान उसके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बारमद किया गया है।

छत्तीसगढ़: बस्तर में सुरक्षाबलों को फिर मिली कामयाबी, मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया

सैन्य सूत्रों के अनुसार, खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एक टीम गठित कर जिले के चदूरा इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया। इसी दौरान जवानों ने लश्कर से जुड़े एक सक्रिय आतंकी (Militant) को धर दबोचा।

अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार लश्कर आतंकी की पहचान जहांगीर अहमद नाइकू के रूप में हुई है और यह शोपियां के मेमंदर इलाके का रहने वाला है।

जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को इस गिरफ्तारी के दौरान आतंकी (Militant) के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 16 कारतूस, गोला-बारूद के अलावा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।  फिलहाल पुलिस ने आतंकी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें