जम्मू-कश्मीर: डोडा जिले से लश्कर-ए-तैयबा का एक इनामी आतंकी गिरफ्तार

खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने जमाल-उद-दीन गुज्जर उर्फ अबु बकर को ठठरी इलाके के फागसू जंगल से पकड़ लिया गया। उसके पास से एक एके-47 रायफल और मैगजीन बरामद की गई।

Jammu Kashmir, Security Personal, lashkar e taiba, terrorist, Terrorist Arrested, Lashkar E Taiba, Doda, RR, doda police, indian army, sirf sach, sirfsach.in

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के जंगलों में चलाए गए एक संयुक्त अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के एक इनामी आतंकवादी को 24 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया।

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के जंगलों में चलाए गए एक संयुक्त अभियान में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी गिरफ्तार कर लिया गया। एक आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने जमाल-उद-दीन गुज्जर उर्फ अबु बकर को ठठरी इलाके के फागसू जंगल से पकड़ लिया गया। उसके पास से एक एके-47 रायफल और मैगजीन बरामद की गई। वह बीते एक साल से किश्तवाड़ में आतंकवादी गतिविधियां चला रहा था।

जानकारी के मुताबिक, जिला पुलिस डोडा और भारतीय सेना की 26 राष्ट्रीय राइफल्स ने यह ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया था। सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इसी इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने संभावित जगहों को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया था और लोगों की आवाजाही रोक दी थी। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जमाल-उद-दीन गुज्जर जवानों के हत्थे चढ़ गया। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आतंकी को हिरासत में ले लिया।

पढ़ें: रंगदारी से बनाई करोड़ों की संपत्ति जब्त, नक्सलियों के उड़े होश

गिरफ्तार किए गए आतंकी के पास से एक एके-47 रायफल और मैगजीन बरामद की गई है। अधिकारी के अनुसार, यह आतंकी सरवन के जंगलों में हुई एक मुठभेड़ में घायल हो गया था और तब से जंगलों में ही छिप कर रह रहा था। गिरफ्तार किए गए आतंकी पर 5 लाख का इनाम था। किश्तवाड़ जिले को एक दशक पहले ही आतंकवाद से मुक्त घोषित कर दिया गया था। लेकिन गत 1 नवम्बर को भाजपा के राज्य सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजित परिहार की हत्या से यहां सनसनी फैल गई थी।

इसके बाद 9 अप्रैल को आरएसएस के एक वरिष्ठ नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके सुरक्षा गार्ड की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक एम के सिन्हा ने हाल ही में कहा था कि यहां कम से कम दस स्थानीय आतंकी सक्रिय हैं। जिनमें आठ हिज्बुल मुजाहिदीन के और दो लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों से भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हैं। जिनमें उन्हें काफी हद तक कामयाबी भी हासिल हुई है।

पढ़ें: इन खूंखार नक्सलियों की इनामी राशि हुई एक करोड़ रुपए, कुल इनामी हुए 203

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें