जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, जवानों ने 4 IED को बरामद कर निष्क्रिय किया

बम निरोधक दस्ते की मदद से सभी आईईडी को तत्काल प्रभाव से निष्क्रिय कर दिया गया है। फिलहाल आईईडी रखने वाले आतंकियो की तलाश में सुरक्षाबलों की छापेमारी जारी है।

IED

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार रात को सुरक्षाबलों ने आतंकी वारदात में इस्तेमाल होने वाले चार इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को बरामद किया है। इन चारों को चट्टानों के नीचे छिपाकर रखा गया था। 

जम्मू कश्मीर: बांदीपोरा मुठभेड़ में अब तक 3 आतंकी ढेर, शाकिर अल्ताफ बाबा भी मारा गया

कुपवाड़ा पुलिस के मुताबिक, सेना की आतंकवाद रोधी ईकाई राष्ट्रीय रायफल्स (RR) और पुलिस की संयुक्त तलाशी अभियान में कुपवाड़ा के नादेरनाग अवूरा गांव से आईईडी (IED) जब्त करने में सफलता मिली है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, बम निरोधक दस्ते की मदद से सभी आईईडी (IED) को तत्काल प्रभाव से निष्क्रिय कर दिया गया है। फिलहाल आईईडी रखने वाले आतंकियो की तलाश में सुरक्षाबलों की छापेमारी जारी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें