
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में भी ईद-उल-अजहा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा रहेगी।
देशभर में आज ईद मनाई जा रही हैं। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आर्टिकल 370 (Article 370) खत्म होने के बाद घाटी में बकरीद का जश्न मनाया जा रहा है। राज्य में भी ईद-उल-अजहा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। नमाज के दौरान भी कड़ी सुरक्षा रही। ईद के मद्देनजर करीब 300 टेलीफोन बूथ बनाए गए हैं, जिसके जरिए आम लोग अपने रिश्तेदारों से बात कर सकेंगे। इससे पहले ईद-उल-अजहा के मौके पर दिल्ली से आनेवाली हर फ्लाईट ईद मनाने घर आ रहे लोगों से भरी रही।
इनमें कुछ स्टूडेंट्स थे और बाकी बाहर नौकरी करने वाले। राज्य में छुट्टी के दिन बैंक और एटीएम भी खुले रहे। कश्मीर घाटी में ईद से पहले पिछले दो दिन धारा 144 में ढील दी गई थी। जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकले और ईद के लिए खरीदारी की। लोगों की चहलपहल भी बाजारों में देखने को मिली। इस बीच ईद को देखते हुए प्रशासन ने अपनी ओर से लोगों की सुविधा के लिए कई खास इंतजाम किया है। कश्मीर में बकरीद के दौरान अमन-चैन और शांति बनी रही।
उधर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल लगातार कश्मीर के अलग-अलग हिस्से में नजर आए। डोभाल अचानक लाल चौक, पुलवामा और बेलगाम जैसे इलाकों में पहुंचे और लोगों से मुलाकात की। राज्य में नमाज के दौरान पाबंदियों में ढील भी दी गई थी। प्रशासन ने किसी भी अनहोनी से बचने के लिए अलग-अलग इलाकों की स्थानीय मस्जिदों में ईद की नमाज के लिए इजाजत तो दे दी है लेकिन घाटी की बड़ी मस्जिदों में ज्यादा संख्या में लोगों के एकत्र होने की इजाजत नहीं दी थी।
पढ़ें: बकरीद पर जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश, अलर्ट पर सुरक्षाबल
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया था, जिनमें पिछले दिनों कश्मीर घाटी में हिंसा की बात कही गई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इन खबरों का खंडन करते हुए एक वीडियो बयान जारी किया था। इसमें कहा गया था कि घाटी में पिछले 6 दिनों से कोई ऐसी घटना नहीं हुई है और वो अंतरराष्ट्रीय मीडिया से अपील करते हैं कि जिम्मेदारी से खबरों को दिखाएं। लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। पूरे राज्य में शांति बनी हुई है और कर्फ्यू में ढील दी जा रही है। श्रीनगर और बाकी शहरों में लोग ईद की खरीददारी में जुटे हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में पिछले दो-तीन दिनों से हालात सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।
वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में ट्वीट कर देशवासियों को बकरीद की बधाई दी। ईद-उल-जुहा के अवसर पर सभी देशवासियों विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं। ईद-उल-जुहा प्रेम, भाईचारे और मानव सेवा का प्रतीक है। आइए हम स्वयं को इन सार्वभौमिक जीवन मूल्यों के प्रति समर्पित करें जो हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। ईद-उल-अजहा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ईद-उल-अजहा पर मेरी शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूं कि यह त्यौहार हमारे समाज में खुशी और शांति की भावना को बढ़ाएगा। ईद मुबारक! राहुल गांधी ने भी इस मौके पर ट्वीट कर जनता को मुबारकबाद दी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीटर पर अपने बधाई संदेश में लिखा कि ईद-उल-अजहा के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं। यह दिन हमारे समाज में शांति और सद्भाव के बंधन को और मजबूत और गहरा करता है।
पढ़ें: 5 साल तक जिंदगी से लड़ते-लड़ते हार गए CRPF के वीर जवान जीतेंद्र कुमार, नक्सली हमले में हुए थे घायल
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App