जम्मू कश्मीर: उरी में BSF को मिली बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

ये घुसपैठिया बीएसएफ (BSF) को चुनौती दे रहा था और भागने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की और उसे ढेर कर दिया।

BSF

सांकेतिक तस्वीर

बीएसएफ (BSF) ने उसे चेतावनी दी कि अगर वो सामने नहीं आया तो उसे गोली मार दी जाएगी। इस दौरान वह शख्स सामने आया और परचे फेंकने लगा।

जम्मू कश्मीर: बारामूला के उरी में BSF को एक बड़ी कामयाबी मिली है। बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है।

ये घुसपैठिया बीएसएफ को चुनौती दे रहा था और भागने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की।

मामला मंगलवार दोपहर करीब 2:15 बजे का है। एलओसी के पास स्थित बीएसएफ बटालियन पोस्ट पर एक व्यक्ति अचानक दिखाई दिया। जब उस शख्स को रोकने की कोशिश की गई तो वो पेड़ के पीछे छुप गया।

ये भी पढ़ें- COVID-19: देश में कोरोना के मामले पहुंचे 50 लाख के पार, 24 घंटे में आए 90,123 नए केस

बीएसएफ ने उसे चेतावनी दी कि अगर वो सामने नहीं आया तो उसे गोली मार दी जाएगी। इस दौरान वह शख्स सामने आया और परचे फेंकने लगा। फिर उससे तलाशी के लिए कपड़े उतारने के लिए कहा गया लेकिन इस दौरान वह भाग खड़ा हुआ। इसके बाद बीएसएफ ने उस पर फायरिंग की।

अब इस शख्स द्वारा फेंके गए परचों की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।

ये भी देखें-

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें