घाटी से आई खुशनुमा तस्वीर, पार्क में बिंदास क्रिकेट खेल रहे स्थानीय नौजवान

एक अच्छी तस्वीर सामने आई है घाटी से। यह तस्वीर घाटी में सामान्य होते हालात की एक बानगी पेश करती है। दरअसल, कश्मीर के त्राल से एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में स्थानीय युवा शांत माहौल में क्रिकेट खेलते नज़र आ रहे हैं।

Jammu Kashmir, tral cricket, narendra modi, appeal, local peoples, Article 370, अनुच्छेद 370, धारा 370, कश्मीर, जम्मू कश्मीर, कश्मीर घाटी में क्रिकेट

त्राल के एक पार्क में क्रिकेट खेलते स्थानीय युवा। फोटो सोर्स- एएनआई।

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने और राज्य के पुनर्गठन के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं। एक तरफ जहां जम्मू से धारा 144 को हटा दिया गया है, वहीं कश्मीर से भी एक एक करके पाबंदियां हटाई जा रही हैं। इसी बीच एक अच्छी तस्वीर सामने आई है घाटी से। यह तस्वीर घाटी में सामान्य होते हालात की एक बानगी पेश करती है। दरअसल, कश्मीर के त्राल से एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में स्थानीय युवा शांत माहौल में क्रिकेट खेलते नज़र आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर स्थानीय निवासियों ने अपील की है कि खेल की सुविधा बढ़नी चाहिए।

बताया जा रहा है कि युवाओं की क्रिकेट खेलने वाली ये तस्वीर 21 अगस्त की है। इसमें कुछ युवा त्राल के एक पार्क में क्रिकेट खेल रहे हैं। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए वहां के ही एक निवासी ने कहा कि यहां हमारे बच्चों के खेलने के लिए ग्राउंड होने चाहिए। स्कूलों की स्थिति में भी सुधार होना चाहिए।

निशाने पर 8-18 साल के बच्चे! नक्सली जबरदस्ती कर रहे संगठन में भर्ती

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 कमजोर किए जाने, राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद से ही स्थिति गंभीर बनी हुई है। बीते दो हफ्तों से घाटी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात हैं। हालांकि अब हालात सुधरते जा रहे हैं।

बीते दिनों कश्मीर घाटी में लैंडलाइन की सुविधा को शुरू किया गया। 2G सर्विस को भी शुरू किया गया। साथ ही, श्रीनगर के मशहूर लालचौक से बैरिकैडिंग को भी हटा दिया गया था। धीरे-धीरे अन्य सुविधाओं को भी चालू किया जा रहा है। बता दें कि अभी कुछ समय तक राज्य का प्रशासन केंद्र के हाथ में ही रहेगा और राज्यपाल के जरिए काम होगा।

नक्सलियों ने 20 जगह से काट दी सड़क, IED बिछा जवानों को नुकसान पहुंचाने की साजिश नाकाम

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें