Article 370: पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ी, नहीं मिल रहा किसी का साथ

यूएस विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने एक बयान में कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रमों पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। हम इस बात का संज्ञान लेते हैं कि जम्मू-कश्मीर का संवैधानिक दर्जा बदलने के फैसले को भारत ने सख्त तौर पर अपना आंतरिक मामला करार दिया है।

Pakistan, Pakistan on Article 370, Pakistan upset by India steps on Article 370, Pakistan taking this steps, Pakistan Army Chief General Qamar Javed Bajwa, Kashmir, Corps commanders meeting, Pakistan Army Chief General held Corps commanders meeting, Prime Minister Imran Khan, Imran Khan, Imran Khan talked on phone from two Allied countries, Imran Khan talked on Malaysia and Turkey Heads of State, Jammu and kashmir, Bharatiya Janata Party, Ayodhya, Arun Jaitley, amit shah on Article 370, narendra modi, donald trump, mediation, article 35a, kashmir, what is article 35a, amit shah, 35a in kashmir, jammu kashmir, 35a, kashmir news today, kashmir latest news, article 370, jammu kashmir news, what is happening in kashmir, amit shah, parliament, kashmir situation, amit shah to address parliament, bifurcation, jammu and kashmir bifurcation, article 370, article 370 revoked, union territory, union territory of jammu and kashmir, america, america pakistan, america india, indo pak, kashmir news, jammu kashmir news, kashmir 35a, kashmir latest, kashmir latest news, 35a in kashmir, kashmir today kashmir issue, news on kashmir, kashmir news hindi, kashmir 144, kashmir today news, 370 kashmir, kashmir live, kashmir india, article 35a kashmir, section 144 kashmir, what is 35a in kashmir in english, 370 act in kashmir, 35a in kashmir in hindi, what is 35a in kashmir in hindi, what is 35a in kashmir, what is 370 act in kashmir, 370 in kashmir kashmir 35a kya hai, kashmir flag pic, what is 370 and 35a in kashmir in hindi, section 35a kashmir, 35a in kashmir means in hindi, article 370 kashmir, 144 in kashmir, India, Uniform Civil Code, पाकिस्तान, अनुच्छेद 370 पर पाकिस्तान, भारत के कदम से घबराया पाकिस्तान, अनुच्छेद 370, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, कश्मीर, पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने कॉर्प्स कमांडरों की बैठक बुलाई, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, इमरान खान, इमरान खान ने दो सहयोगी देशों मलेशिया और तुर्की के राष्ट्राध्यक्षों से फोन पर बात की, जम्मू-कश्मीर, अमरनाथ यात्रा, अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा, कश्मीर में सेना, केंद्र सरकार, महबूबा मुफ्ती, जम्मू कश्मीर, अनुच्छेद 35ए, अनुच्छेद 370, कश्मीर में सेना हाई अलर्ट पर, सेना, भारतीय सेना, कश्मीर, कश्मीर में हालात, सेना की कश्मीर के हालात पर पैनी नजर, अमरनाथ यात्रा, अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी घटना की आशंका, कश्मीर में सुरक्षाबल, कश्मीर छोड़ने के आदेश, अमरनाथ यात्रियों को कश्मीर छोड़ने के आदेश, कश्मीर न्यूज, जम्मू और कश्मीर, जम्मू-कश्मीर न्यूज, उमर अब्दुल्ला, कश्मीर में हाई अलर्ट, एयरफोर्स, महबूबा मुफ्ती, अमेरिका भारत, अमेरिका पाकिस्तान, भारत पाकिस्तान, कश्मीर, धारा 370, धारा 35 ए क्या है, धारा 370 और 35 ए

अनुच्छेद 370 को खत्म करने के भारत के कदम पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई है।

अनुच्छेद 370 (Article 370) को खत्म करने के भारत के कदम पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मुस्लिम देशों और अपने मित्र देशों से लगातार गुहार लगा रहे हैं। लेकिन फिलहाल वह अपने इस विरोध में अलग-थलग पड़ गए हैं। भारत के फैसले से सबसे ज्यादा पाकिस्तान घबराया हुआ है। भारत के इस कदम के खिलाफ पाकिस्तान को दुनिया भर में कहीं से भी समर्थन नहीं मिल रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने 5 अगस्त को बयान जारी कर कहा ‘भारत अधिकृत जम्मू-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय तौर पर विवादित क्षेत्र है। इस अंतरराष्ट्रीय विवाद में एक पक्ष होने के नाते पाकिस्तान इस अनुचित कदम का विरोध करने के लिए हर विकल्प का इस्तेमाल करेगा।’

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए 6 अगस्त को कॉर्प्स कमांडरों की बैठक बुलाई है। जियो न्यूज के अनुसार, कॉर्प्स कमांडरों की बैठक का एजेंडा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के भारत के कदम और नियंत्रण रेखा पर मौजूदा हालात तथा कश्मीर में उसके असर का विश्लेषण करना है। इसके पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के दो सहयोगी देशों मलेशिया और तुर्की के राष्ट्राध्यक्षों से फोन पर बात की और कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के भारत के इस कदम को अवैध करार दिया और कहा कि इससे क्षेत्र की शांति नष्ट हो जाएगी।

कश्मीर में नई पहल को हमारा समर्थन

हालांकि, कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ खड़े होने वाले इस्लामिक सहयोग संगठन की तरफ से भी अनुच्छेद-370 खत्म किए जाने को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जबकि, 4 अगस्त को ही इस्लामिक देशों के संगठन ने कहा था कि भारतीय अधिकृत जम्मू-कश्मीर में बिगड़ते हालात चिंताजनक हैं। पाकिस्तान के दोस्त चीन ने भी अभी तक चुप्पी साध रखी है। वहीं, अमेरिका ने भी अनुच्छेद-370 खत्म किए जाने के भारत सरकार के फैसले को आंतरिक मामला माना है।

यूएस विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने एक बयान में कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रमों पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। हम इस बात का संज्ञान लेते हैं कि जम्मू-कश्मीर का संवैधानिक दर्जा बदलने के फैसले को भारत ने सख्त तौर पर अपना आंतरिक मामला करार दिया है। उन्होंने दोनों पक्षों से सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने की अपील भी की।

पढ़ें: पैदाइश से लेकर अब तक का इतिहास, इसलिए खत्म होना था जरूरी…

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें