जम्मू कश्मीर: कठुआ में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, एक पायलट शहीद, दूसरे की हालत गंभीर

ये दुर्घटना हेलीकॉप्टर (Helicopter) में अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण हुई है। सैन्य सूत्रों के अनुसार, सेना का हेलीकॉप्टर जैसे ही क्रैश होकर नीचे गिरा, तो तेज धमाका हुआ।

Helicopter Crash

सांकेतिक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार देर शाम को सेना का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (AHL) ‘ध्रुव’ इमरजेंसी लैंडिंग करते समय क्रैश हो गया। इस हेलीकॉप्टर (Helicopter) में सवार दोनो पायलट गंभीर रूप से घायल हो गये। सैन्य अधिकारियों के अनुसार, पठानकोट से आ रहा हेलीकॉप्टर लखनपुर बेल्ट में सैन्य इलाके में आपात स्थिति में उतरने की कोशिश के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया। 

भारत में लॉकडाउन का फायदा रईसों को हुआ, भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा और गरीबों को रोजी-रोटी की दिक्कत

अधिकारियों के अनुसार ये दुर्घटना हेलीकॉप्टर (Helicopter) में अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण हुई है। सैन्य सूत्रों के अनुसार, सेना का हेलीकॉप्टर जैसे ही क्रैश होकर नीचे गिरा, तो तेज धमाका हुआ। जिसके बाद मौके पर मौजूद बचाव दल ने इसमें सवार दोनों पायलट को गंभीर रूप से घायल अवस्था अस्पताल ले गये। जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।  

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें