जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया

सेना, राज्य पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों ने सुबह इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू की थी।

Jammu and Kashmir, Anantnag, Terror, security forces, encounter, search operation, Encounter, Anantnag Encounter, security forces, Sirf Sach, sirfsach.in

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुई इस मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। मारे गए दोनों आतंकियों के शव सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय ही हैं। आतंकियों में से एक की पहचान मोहम्मद असलम डार निवासी रेडवानी कुलगाम के रूप में हुई। जबकि दूसरे की भी पहचान की जा रही है। 17 जून की सुबह अनंतनाग के एकिंगम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सुरक्षाबलों को मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

मिली जानकारी के आधार पर सेना, राज्य पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों ने सुबह इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू की थी। अपने आप को सुरक्षाबलों में घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका को देखते हुए सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है।

इससे पहले 14 जून को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया था। 13 जून की सुबह से ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही थी, दोनों ही ओर से लगातार गोलीबारी जारी थी। यह मुठभेड़ पुलवामा के ब्रोबंदिना इलाके में हुई। सुरक्षाबलों को यह सूचना मिली थी कि एक रिहायशी इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। उन्हें ढूंढ़ निकालने के लिए इलाके की घेराबंदी कर छानबीन शुरू की गई।जानकारी के अनुसार, सेना ने उस मकान को ब्लास्ट कर दिया जिसमें आतंकी छिपे हुए थे। ये आतंकी लश्कर से जुड़े हुए थे। खबरों के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में से एक 12 जून को ही आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।

यह भी पढ़ें: ‘लाल आतंक’ से पिता को बचाने के लिए नाबालिग मजबूरी में बन गया नक्सली, पढ़िए हैरान कर देने वाली कहानी

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें