जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर, अकेले अप्रैल माह में 26 आतंकी मारे गए

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण भारत में जब से लॉकडाउन की शुरुआत हुई है तब से जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में पाकिस्तान पोषित सीमा पार से आतंकी गतिविधियां बहुत तेज हो गईं हैं।

Jammu Kashmir

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम जिले के गुड्डर इलाके में भारतीय सेना के जवानों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है। 

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण भारत में जब से लॉकडाउन की शुरुआत हुई है तब से जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में पाकिस्तान पोषित सीमा पार से आतंकी गतिविधियां बहुत तेज हो गईं हैं। अकेले अप्रैल माह की 27 तारीख तक ही सुरक्षाबलों ने अभी तक 26 आतंकियों को मार गिराया है।

सीमा पर भारतीय सेना ने बढ़ाई चौकसी, सैकड़ों कोरोना संक्रमित आतंकी घुसपैठ की फिराक में

पाकिस्तान ने इस माह की शुरुआत यानि की एक अप्रैल को ही 5 आतंकियों की घुसपैठ कराई थी, जिनको 5 अप्रैल को हुई आतंकी मुठभेड़ में मार गिराया गया लेकिन हमारे भी 5 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। तब से घाटी (Jammu Kashmir) में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की जंग लगातार जारी है।

शुक्रवार को ही अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी कि साल 2020 में अब तक सुरक्षाबलों ने 50 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकियों के सफाए से बौखलाया पाकिस्तान और आतंकवादियों को घुसपैठ कराने की फिराक में है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें