जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकी ढेर

आईजीपी विजय कुमार के मुताबिक, मारे गये आतंकियों में खोनमोह इलाके में नौ मार्च को एक सरपंच समीर भट की हत्या में शामिल आतंकी भी शामिल हैं।

Terrorists

File Image

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों (Terrorists) के बीच एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए। वहीं घटनास्थल से हथियार व गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। 

जम्मू कश्मीर: पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकी ढेर, घटनास्थल से फरार दो आतंकियों की तलाश जारी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर शहर के नौगाम इलाके में आतंकियों (Terrorists) की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के पुलिस, सीआरपीएफ, सेना के जवानों की एक संयुक्त टीम बनाकर वहां घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियारों और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार के मुताबिक, मारे गये आतंकियों में खोनमोह इलाके में नौ मार्च को एक सरपंच समीर भट की हत्या में शामिल आतंकी भी शामिल हैं। ये सभी आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट(टीआरएफ) के संबंधित हैं। 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें