Jammu Kashmir: अखनूर सेक्टर में घुसे 3-4 आतंकी, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी घुसपैठ (Terrorists Infiltration) की खबरें आए दिन सुनने को मिलती हैं। अब जम्मू के अखनूर सेक्टर में 21 जुलाई की देर रात आतंकियों की घुसपैठ की खबर आई है।

Terrorists Infiltration

File Photo

पाकिस्तान की ओर से आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ (Terrorists Infiltration) की कोशिश में लगे रहते हैं। इतना ही नहीं, बीते कुछ दिनों से पाकिस्तानी ड्रोन के घुसपैठ की घटनाएं भी हुई हैं।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी घुसपैठ (Terrorists Infiltration) की खबरें आए दिन सुनने को मिलती हैं। अब जम्मू के अखनूर सेक्टर में 21 जुलाई की देर रात आतंकियों की घुसपैठ की खबर आई है। लोगों ने 3-4 आतंकियों को इलाके में देखा है। इस बात की पुष्टि एक अधिकारी ने की है।

इस खबर के बाद से इलाके में हाई अलर्ट है। पुलिस और सेना की संयुक्त टीम इस इलाके में तलाशी अभियान चला रही है। सभी को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पंचों और सरपंचों को विशेष रूप से अलर्ट रहने को कहा गया है। बता दें कि पाकिस्तान की ओर से आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ (Terrorists Infiltration) की कोशिश में लगे रहते हैं।

Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए 41,383 नए केस, दिल्ली में 4 मरीजों की मौत

इतना ही नहीं, बीते कुछ दिनों से पाकिस्तानी ड्रोन के घुसपैठ की भी घटनाएं हुई हैं। 27 जून को वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन हमलों के बाद से अलग-अलग जगह पर ड्रोन देखे जाने की घटनाएं हो रही हैं। वायुसेना स्टेशन पर भी तीन बार ड्रोन देखे जाने की सूचना सामने आई। लेकिन ड्रोन का पता नहीं लग सका।

ये भी देखें-

21 जुलाई की सुबह भी जम्मू वायुसेना स्टेशन से पास नागरिक एयरपोर्ट पर दो बार ड्रोन देखा गया। इसके बाद से सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। रडार में ड्रोन को दो बार डिटेक्ट किया गया। कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस और सेना ने एनएसजी (NSG) के साथ मिलकर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया, लेकिन ड्रोन का कुछ पता नहीं चल पाया।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें