
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने दो व्यक्तियों को अगवा कर एक की हत्या कर दी है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने दो व्यक्तियों को अगवा कर एक की हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने वनक्षेत्र से ख़ानाबदोश गुज्जर समुदाय के दो सदस्यों को अगवा किया और फिर उनमें से एक की गोली मारकर हत्या कर दी। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद ये इस तरह की पहली घटना है। जम्मू पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना 26 अगस्त शाम करीब 7:30 बजे की है।
पुलवामा जिले के त्राल में वनक्षेत्र से राजौरी जिला के रहने वाले अब्दुल कदीर कोहली और श्रीनगर के खोनमोह निवासी मंजूर अहमद को अज्ञात बंदूकधारियों ने अगवा कर लिया था। इसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान वनक्षेत्र में ही तलाशी और बचाव दल को कोहली का गोलियों से छलनी शव मिला। जबकि अगवा हुए दूसरे शख्स मंजूर अहमद की तलाश जारी है। केंद्र सरकार द्वारा पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने की घोषणा के बाद इस तरह की यह पहली घटना है।
इससे पहले 20 अगस्त को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी ढेर हो गया था और एक विशेष पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी। इसके अलावा एक पुलिस उप-निरीक्षक घायल हो गया था। यह पांच अगस्त के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई पहली मुठभेड़ थी। इस बीच कश्मीर में कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने 27 अगस्त को हाई लेवल मीटिंग बुलाई है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App