
आतंकियों ने गांदरबल के दुदरहामा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया था। इस हमले में मृत्युंजय चेतिआ (Mritunjoy Chetia) शहीद हो गए थे। ये ग्रेनेड हमला आतंकियों ने किया था।
जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में आज शहीद कॉन्सटेबल मृत्युंजय चेतिआ (Mritunjoy Chetia) को सम्मान देने के लिए माल्यार्पण समारोह (Wreath laying ceremony) हुआ। 23 दिसबंर को गांदरबल में हुए ग्रेनेड हमले में कॉन्सटेबल मृत्युंजय चेतिआ शहीद हो गए थे। ये ग्रेनेड हमला आतंकियों ने किया था।
बता दें कि जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसलिए आतंकियों ने गांदरबल के दुदरहामा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया था।
बता दें कि कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस साल कई आतंकी मारे गए हैं और कई ने सरेंडर किया है। मारे गए आतंकियों में कई बड़े आतंकी भी शामिल हैं। सुरक्षाबलों की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से आतंकी बौखलाए हुए हैं और लगातार उन पर हमले कर रहे हैं। हालांकि सुरक्षाबलों की ओर से भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App