जम्मू कश्मीर: हरकत से बाज नहीं आ रहे आतंकी, शोपियां में किया IED विस्फोट, सर्च ऑपरेशन जारी

यहां आतंकियों ने आइईडी विस्फोट (IED Blast) किया है। हालांकि अभी तक इस हमले में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

Indian Army

प्रतीकात्मक तस्वीर।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है, फिर भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के तुरकवांगन इलाके का है।

यहां आतंकियों ने आइईडी विस्फोट (IED Blast) किया है। हालांकि अभी तक इस हमले में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बिहार: मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कई मामलों में वांटेड ये फरार नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ा

इस विस्फोट (IED Blast) की पुष्टि आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने की है। उन्होंने बताया है कि इस आतंकी हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ है। सुरक्षाबलों को आशंका है कि आइईडी लगाने वाले आतंकी पास के इलाकों में छिपे हैं। इसलिए उन्हें ढूंढने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि शोपियां जिले के तुरकवंगम इलाके में आतंकियों ने आईईडी लगाया है। इसके बाद सेना के कैस्पर वाहन जैसे ही आईईडी के पास पहुंचा, आतंकियों ने उसमें विस्फोट कर दिया।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें