जम्मू-कश्मीरः सरेंडर कर चुके आतंकी ने पुलिस के जवान से छीनी रायफल, मारी गोली

29 मई को आतंकी (terrorist) मोहम्मद अमीन मलिक निवासी नागाबल मरहामा ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था, क्योंकि उसके घर से विस्फोटक और रायफल बरामद हुई थी।

Jammu and Kashmir Terrorists

सांकेतिक तस्वीर।

इस आतंकी (terrorist) हमले में पुलिसकर्मी अमजद अहमद घायल हो गए। इस अचानक हुई घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस के बड़े अधिकारी आए और उन्होंने आतंकी से सरेंडर करने के लिए कहा।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकी (terrorist) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला त्राल का है। यहां एक आतंकी ने पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मी की रायफल छीन ली और जवान को गोली मार दी। इसके बाद ये आतंकी जेनरेटर रूप में छिप गया।

दरअसल 29 मई को आतंकी (terrorist) मोहम्मद अमीन मलिक निवासी नागाबल मरहामा ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था, क्योंकि उसके घर से विस्फोटक और रायफल बरामद हुई थी। जब बुधवार को उससे पूछताछ की जा रही थी, तभी उसने पुलिसकर्मी की रायफल छीन ली और उसे गोली मार दी।

सीजफायर की आड़ में पाक कर रहा अपनी तैयारी, सेना की आड़ में चीन से खरीद रहा आतंकियों के लिए हथियार

इस हमले में पुलिसकर्मी अमजद अहमद घायल हो गए। इस अचानक हुई घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस के बड़े अधिकारी आए और उन्होंने आतंकी से सरेंडर करने के लिए कहा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें