
फाइल फोटो
जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के एक अंडरग्राउंड ठिकाने के बारे में जानकारी मिली है।
दरअसल अवंतीपुरा पुलिस, 55 राष्ट्रीय राइफल्स और CRPF की 185 बटालियन ने आज एक सर्च ऑपरेशन चलाया था, इसी दौरान लश्कर के अंडरग्राउंड ठिकाने का पता चला।
मौके से विस्फोटक और हथियार बरामद हुए हैं। इनमें AK-47 भी शामिल है। इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है।
J&K: Awantipora Police, with 55 Rashtriya Rifles & 185 Battalion CRPF, launched a search operation & destroyed an underground hideout of Lashkar- e-Taiba. Incriminating material, explosive material & ammunition – including 2091 rounds of AK-47 ammunition-recovered. FIR registered pic.twitter.com/pyz7E0xB3B
— ANI (@ANI) October 16, 2020
ये भी पढ़ें- COVID-19: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 73,70,469, बीते 24 घंटे में आए 63,371 नए केस
बता दें कि बीते कुछ समय से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन्स को तेज कर दिया गया है। घाटी में कई आतंकियों को ढेर किया गया है और कई ने सरेंडर किया है। सुरक्षाबलों के ऑपरेशन्स में कई आतंकी कमांडर भी मारे गए हैं, इससे आतंकवादी संगठनों की कमर टूट गई है और वह बौखलाए हुए हैं।
अपनी बौखलाहट में आतंकी लगातार सुरक्षाबलों पर हमले की प्लानिंग करते रहते हैं, लेकिन हर बार सुरक्षाबल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हैं।
ये भी देखें-
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App