जम्मू कश्मीर: आतंकी मुठभेड़ में घायल हुए मेजर मयंक विश्नोई शहीद, आतंकियों ने सिर में मारी थी गोली

जम्मू कश्मीर के शोपियां में 27 अगस्त को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए मेजर मयंक विश्नोई (Major Mayank Vishnoi) शहीद हो गए।

Major Mayank Vishnoi

मेजर मयंक विश्नोई (Major Mayank Vishnoi ) मूल रूप से यूपी के मेरठ के रहने वाले थे और जम्मू कश्मीर के शोपियां में तैनात थे। उनकी शहादत की खबर से पूरे परिवार में मातम छा गया है।

मेरठ: जम्मू कश्मीर के शोपियां में 27 अगस्त को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए मेजर मयंक विश्नोई (Major Mayank Vishnoi ) शहीद हो गए। इलाज के दौरान शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। आतंकियों ने मेजर के सिर में गोली मारी थी।

मेजर मयंक विश्नोई (Major Mayank Vishnoi ) मूल रूप से यूपी के मेरठ के रहने वाले थे और जम्मू कश्मीर के शोपियां में तैनात थे। उनकी शहादत की खबर से पूरे परिवार में मातम छा गया है।

अफगान जेल से फरार ये तीनों आतंकी भारत के लिए बेहद खतरनाक, ISI के इशारे पर कश्मीर को दहलाने की योजना

मुठभेड़ के बाद वह 16 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच झूलते रहे और आखिर में वह मौत से जंग हार गए। उनका पार्थिव शरीर रविवार सुबह मेरठ पहुंचने की खबर थी।

उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ मेरठ में किया जाएगा। वह महज 30 साल के थे और साल 2010 में देहरादून से पासआउट हुए थे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें