जम्मू कश्मीर: लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू अप्रैल से संभालेंगे नई जिम्मेदारी, आतंकियों पर कस चुके हैं नकेल

भारतीय सेना की चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट (जीओसी) जनरल बीएस राजू (BS Raju) अप्रैल में नई जिम्मेदारी को संभालने वाले हैं।

BS Raju

Lieutenant General BS Raju

चिनार कोर के प्रमुख बनने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू (BS Raju) दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद से लड़ने वाली सेना की विक्टर फोर्स की कमान संभालते थे। वह उत्तरी कश्मीर में ही सेना की एक ब्रिगेड की कमान भी संभाल चुके हैं।

जम्मू कश्मीर: भारतीय सेना की चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट (जीओसी) जनरल बीएस राजू (BS Raju) अप्रैल में नई जिम्मेदारी को संभालने वाले हैं। वह डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री आपरेशंस (डीजीएमओ) पद की शोभा बढ़ाएंगे।

उन्हें कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में काफी लंबा अनुभव रहा है। कहा जाता है कि जिन जगहों पर उनकी पोस्टिंग हुई, वहां आतंकियों के नापाक मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। ये उन्हीं की रणनीति है, जिस वजह से बड़ी संख्या में आतंकियों ने सरेंडर किया।

चिनार कोर के प्रमुख बनने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू (BS Raju) दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद से लड़ने वाली सेना की विक्टर फोर्स की कमान संभालते थे। वह उत्तरी कश्मीर में ही सेना की एक ब्रिगेड की कमान भी संभाल चुके हैं।

India China Dispute: गोगरा और हॉट स्प्रिंग पर बनी सहमति, देपसांग-डेमचोक को लेकर जारी रहेगी बात

उन्होंने ‘मां बुला रही है’ मुहिम चलाई, जिसके तहत आतंकियों ने सरेंडर करके मुख्यधारा में आने का रास्ता अपनाया। उन्हें एक कुशल रणनीतिकार माना जाता है।

वर्ष 2016 में आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद जब दक्षिण कश्मीर में हालात बेहद खराब थे, तब उन्होंने काफी समझदारी के साथ स्थिति को संभाला। अनंतनाग में आतंकवादी बना फुटबालर माजिद खान उनकी कोशिशों से ही मुख्यधारा में लौटा।

हालांकि अब बीएस राजू अप्रैल में नई जिम्मेदारी को संभालने वाले हैं। ऐसे में लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय चिनार कोर की कमान संभालेंगे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें