जम्मू कश्मीर: सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश, BSF ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Jammu and Kashmir: भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए पाकिस्तान की नई साजिश एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। पाक अपने आतंकियों के लिए हथियार व ड्रग्स की तस्करी कर रहा है।

Jammu and Kashmir

जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) में घुसपैठ और आतंकी घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला सांबा सेक्टर का है। यहां इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश हुई है, जिसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नाकाम कर दिया है। इस मामले में फिलहाल इतनी ही जानकारी अब तक सामने आ पाई है।

बता दें कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए पाकिस्तान की नई साजिश एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। दरअसल सीमापार से पाक अपने आतंकियों के लिए हथियार व ड्रग्स की तस्करी कर रहा है। इसके लिए 2020 में अभी तक करीब आधा दर्जन पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) भारतीय क्षेत्र में घुसकर अपनी साजिशों को अंजाम दे चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान की इस साजिश को नेस्तनाबूद करने के लिए बहुत जल्द एंटी ड्रोन सिस्टम (Anti-Drone System) का इस्तेमाल शुरू करने वाले हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल की शुरुआत में पंजाब के सरहदी इलाके तरणतारन में पाक की ओर से ड्रोन (Pakistani Drone) के जरिए भारी तादाद में हथियारों व ड्रग्स की तस्करी की गई थी‚ लेकिन तब इनमें से कुछ ड्रोन मार गिराए गए थे।

इसके बाद पड़ोसी मुल्क की ओर से जम्मू–कश्मीर के सरहदी हीरानगर सेक्टर में पिछले 20 जून को चीन निर्मित कॉमर्शियल ड्रोन का इस्तेमाल कर हथियार गिराने की कोशिश की गई थी‚ लेकिन चौकस बीएसएफ (BSF) के जवानों ने इसे मार गिराने में कामयाबी हासिल की थी।

ये भी पढ़ें- Jaswant Singh Death: पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन, बीते 6 साल से कोमा में थे

इस ड्रोन में चीन निर्मित हैंडग्रेनेड के अलावा अमेरिकी निर्मित एम–4 कार्बाइन व अन्य सामान मिला था‚जो कि घाटी में पाकिस्तानी मूल के जैश–ए–मोहम्मद के कमांडर को सप्लाई होने वाला था।

ऐसी ही घटना पिछले दिनों अखनूर सेक्टर में भी देखने को मिली, जब ड्रोन के जरिए हथियार फेंके गए। कुछ दिन पहले ही जम्मू के सरहदी कानाचक इलाके में भी स्थानीय लोगों ने ड्रोन को उड़ते हुए देखा‚ जिसकी जानकारी सुरक्षाबलों को दी गई। जिसके बाद पूरे इलाके में एहतियातन तलाशी अभियान भी चलाया गया था।

जम्मू–कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के मुताबिक, जिस प्रकार पाकिस्तान अपने सरहदी इलाकों से भारतीय क्षेत्र में ड्रोन (Pakistani Drone) के जरिए नई साजिश को अंजाम देने में लगा है‚ ये सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है‚ लेकिन इन साजिशों को नाकाम करने के लिए एलएसी (LaC) पर सेना व बीएसएफ पूरी तरह मुस्तैद खड़े हैं। वहीं कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा कि, घाटी में अभी 150 से 200 आतंकवादी सक्रिय हैं‚ जिनमें 40 विदेशी मूल के हैं‚ लेकिन ये सारे विदेशी आतंकवादी सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर हैं।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें