जम्मू कश्मीर: 15 अगस्त से पहले भारतीय सेना ने अनोखे अंदाज में मनाया आजादी का जश्न, गुलमर्ग में फहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा

भारत इस साल देश की 75वीं आजादी की वर्षगांठ मनाने वाला है। ऐसे में भारतीय सेना (Indian Army) ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया है।

Indian Army

भारतीय सेना (Indian Army) ने जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया है। ये कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया था।

नई दिल्ली: भारत इस साल देश की 75वीं आजादी की वर्षगांठ मनाने वाला है। ऐसे में भारतीय सेना (Indian Army) ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया है।

भारतीय सेना (Indian Army) ने जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया है। ये कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने की। इस दौरान कमांडर जोशी ने राष्ट्र के लिए शहीद होने वाले जवानों के परिजनों को सम्मानित किया।

मध्य प्रदेश: बालाघाट में हॉक फोर्स की नक्सलियों से मुठभेड़, हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

उन्होंने झंडा फहराते हुए कहा कि ये झंडा उन अनगिनत कश्मीरियों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।

बता दें कि गुलमर्ग नियंत्रण रेखा के पास स्थित हैं और यहां से साल 1965 में पाक सैनिकों ने घुसपैठ की थी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें