
Jammu and Kashmir: ताजा मामला पुंछ के किरनी एरिया का है। यहां पुलिस और सेना ने ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया है, जिसमें उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी है।
जम्मू कश्मीर: घाटी (Jammu and Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। फिर भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
ताजा मामला पुंछ के किरनी एरिया का है। यहां पुलिस और सेना ने ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया है, जिसमें उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी है।
Coronavirus: देश में आए कोरोना के 37,875 नए केस, दिल्ली में एक मरीज की मौत
जवानों ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है और 4 चाइनीज ग्रेनेड, 2 पिस्टल, 100 राउंड्स और 4 मैगजीन को बरामद किया है। ये जानकारी जम्मू के एडीजीपी ने दी है।
आशंका जताई जा रही है कि इन हथियारों का इस्तेमाल किसी आतंकी गतिविधि को अंजाम देने में हो सकता था। लेकिन समय से पहले ही जवानों ने इन्हें बरामद कर लिया और एक बड़ी घटना को घटने से बचा लिया।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App