जम्मू-कश्मीर: आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच कुलगाम में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

मुठभेड़ में 2 आतंकी (terrorists) मारे गए हैं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान जारी है।

terrorists

फाइल फोटो

सुरक्षाबलों को ये जानकारी मिली थी कि इलाके में आतंकी (terrorists) मौजूद हैं। इसके बाद सर्च अभियान शुरू किया गया। जवानों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। 

जम्मू-कश्मीर: घाटी में आतंकियों (terrorists) के खिलाफ अभियान जारी है। ताजा मामला कुलगाम जिले के चिम्मर इलाके का है। यहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है।

इस मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान जारी है।

बता दें कि सुरक्षाबलों को ये जानकारी मिली थी कि इलाके में आतंकी मौजूद हैं। इसके बाद सर्च अभियान शुरू किया गया। जवानों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। 

अमेरिकी रिसर्च में सामने आई बड़ी बात, कोरोना के अल्फा और डेल्टा दोनों वैरिएंट्स पर प्रभावी है Covaxin

हालांकि सुरक्षाबलों का मानना है कि इस इलाके में अभी और आतंकी भी हो सकते हैं। बता दें कि 27 जून को आतंकियों ने पूर्व SPO फैयाज अहमद, उनकी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से जम्मू कश्मीर में तनाव का माहौल था और लोग दहशत में थे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें