जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर, इंटरनेट सेवा बंद

जम्मू कश्मीर में आतंकियों (terrorists) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के शालगुल के जंगल का है।

terrorists

सांकेतिक तस्वीर

सुरक्षाबलों ने पहले आतंकियों (Terrorists) से सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के शालगुल के जंगल का है। यहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। अब तक 4 आतंकी मारे गए हैं। 

सुरक्षाबलों ने पहले आतंकियों (Terrorists) से सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई।

फिलहाल दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हो रही है और सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। इस बात की पूरी कोशिश की जा रही है कि आतंकी भाग ना सकें।

Unnao Case: तीसरी लड़की को आया होश, बयान में बताया क्या हुआ था उस दिन

दरअसल पुलिस को ये सूचना मिली थी कि शालगुल के जंगलों में कुछ संदिग्ध आतंकी मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और सेना ने मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया।

आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जंगल में छिपे आतंकियों ने जब उन पर फायरिंग की, तब मुठभेड़ शुरू हुई।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें