जम्मू कश्मीर: बडगाम में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश, CRPF के वाहन पर पथराव, हवाई फायरिंग से संभले हालात

ताजा मामला बडगाम का है। यहां सीआरपीएफ ( CRPF) के वाहन पर पथराव हुआ है और जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई है।

CRPF

सांकेतिक तस्वीर

ताजा मामला बडगाम का है। यहां सीआरपीएफ (CRPF) के वाहन पर पथराव हुआ है और जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई है। हालात इतने बिगड़ गए थे कि जवानों को भीड़ हटाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

जम्मू कश्मीर: आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कई स्थानीय लोग भी इनका सपोर्ट कर रहे हैं। ताजा मामला बडगाम का है। यहां सीआरपीएफ (CRPF) के वाहन पर पथराव हुआ है और जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई है।

हालात इतने बिगड़ गए थे कि जवानों को भीड़ हटाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी। हालांकि इस फायरिंग से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना शुक्रवार की है, जब जवान क्रालपोरा के पास ड्यूटी के लिए जा रहे थे।

सीजफायर की आड़ में पाक कर रहा अपनी तैयारी, सेना की आड़ में चीन से खरीद रहा आतंकियों के लिए हथियार

बता दें कि सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है, जिसका असर ये हुआ है कि आतंकी संगठन घाटी में खात्मे की कगार पर हैं। यही वजह है कि आतंकी बौखलाए हुए हैं और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रचते रहते हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें