जम्मू कश्मीर: आतंकियों का मुकाबला करते हुए अब तक 40 पुलिस के जवान शहीद, 180 से ज्यादा आतंकी ढेर

कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इस बीच खबर मिली है कि इस साल आतंकियों का मुकाबला करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के 40 जवान शहीद हुए हैं।

Terrorists

सांकेतिक तस्वीर।

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस के जो जवान शहीद हुए हैं, इनमें वो जवान भी शामिल हैं, जो निहत्थे थे और सड़क पर रुटीन ड्यूटी कर रहे थे, या घर में थे।

कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इस बीच खबर मिली है कि इस साल आतंकियों का मुकाबला करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के 40 जवान शहीद हुए हैं।

दरअसल आतंकी अपने खिलाफ हो रही कार्रवाई से बौखलाए हुए हैं, इसी वजह से वह लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस के जो जवान शहीद हुए हैं, इनमें वो जवान भी शामिल हैं, जो निहत्थे थे और सड़क पर रुटीन ड्यूटी कर रहे थे, या घर में थे।

2 दिन पहले अनंतनाग में आतंकियों ने पुलिस इंस्पेक्टर अशरफ को निशाना बनाया था। अशरफ नमाज पढ़कर वापस आ रहे थे।

ये भी पढ़ें- DRDO ने किया नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण, दुश्मन के टैंक एक पल में कर सकती है तबाह

इस मौके पर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया, ‘इस साल आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशनों में सफलता मिली है, लेकिन हमने अपने 40 जवानों को खो दिया है। फिर भी हमारे जवानों में आतंकियों से लड़ने का जज्बा कायम है।’

बता दें कि इस साल 180 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। इस साल की शुरुआत से ही आतंकी सक्रिय हैं और सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें