भारतीय सेना के जवान अचिंता शेउली ने वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, उजबेकिस्तान में लहराया तिरंगा

भारतीय सेना के हवलदार अचिंता शेउली ने IWF जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने 73 किलो वेट कैटेगरी में ये मुकाम हासिल किया है।

Achinta Sheuli

IWF Junior Weightlifting Championships: भारतीय सेना ने ट्वीट कर अचिंता शेउली (Achinta Sheuli) को बधाई दी है और मिशन ओलंपिक हैशटैग के साथ ट्वीट किया है। 

नई दिल्ली: भारतीय सेना के जवान हर कदम पर अपने देश का नाम रोशन करते हैं। ताजा मामला वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप से जुड़ा है। भारतीय सेना के हवलदार अचिंता शेउली ने IWF जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (IWF Junior Weightlifting Championships) में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने 73 किलो वेट कैटेगरी में ये मुकाम हासिल किया है।

Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के इतने नए केस, देखें लेटेस्ट अपडेट

भारतीय सेना ने ट्वीट कर अचिंता शेउली को बधाई दी है और मिशन ओलंपिक हैशटैग के साथ ट्वीट किया है। भारतीय सेना ने जिन हैशटैग का इस्तेमाल किया है, उससे जाहिर है कि ये चैंपियनशिप उजबेकिस्तान में हुई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें