12 अगस्त को इसरो लॉन्च करेगा स्वदेशी जियो इमेजिंग सेटेलाइट, जानिए क्या है इसमें खास?

ईओएस-03 अति उन्नत उपग्रह है जिसे इसरो (ISRO) अपने सबसे विश्वासपात्र जीएसएलवी एफ 10 यान की मदद धरती की कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

ISRO

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से अगले सप्ताह जीएसएलवी-एफ 10 के जरिए धरती पर निगरानी रखने वाले उपग्रह ईओएस-03 को लॉन्च किया जाएगा।

हरियाणा: शहीद BSF जवान भुरू सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

इसरो (ISRO) के मुताबिक, यह लॉन्च 12 अगस्त को सुबह पांच बजकर 43 मिनट पर किया जाएगा। हालांकि यह मौसम संबंधी स्थिति पर निर्भर करेगा।

गौरतलब है कि ईओएस-03 अति उन्नत उपग्रह है जिसे इसरो (ISRO) अपने सबसे विश्वासपात्र जीएसएलवी एफ 10 यान की मदद धरती की कक्षा में स्थापित किया जाएगा। ईओएस-03 एक दिन में पूरे देश की चार से पांच बार तस्वीर ले सकता है साथ ही यह उपग्रह प्राकृतिक आपदाओं के अलावा जलाशयों, फसलों, वनस्पति की स्थिति, वन क्षेत्र में होने वाले परिवर्तनों की जानकारी भी मुहैया कराएगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें