भारत में विस्फोट कर सकते हैं ISIS-K के आतंकी, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एयरपोर्ट पर फिदायीन हमले के बाद अब आईएसआईएस खुरासान (ISIS-K) भारत में ब्लास्ट करने की साजिश रच रहा है।

Jammu and Kashmir Terrorists

सांकेतिक तस्वीर।

कर्नाटक और कश्मीर में हालही में ISIS-K के कुछ लोगों को पकड़ा गया था। उनसे पूछताछ में ये पता लगा था कि ये लोग पाकिस्तानी आईएस ऑपरेटरों से संपर्क में थे।

नई दिल्ली: भारत को आतंकी संगठन आईएसआईएस खुरासान (ISIS-K) से खतरा है। ताजी खबर मिली है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एयरपोर्ट पर फिदायीन हमले के बाद अब आईएसआईएस खुरासान भारत में ब्लास्ट करने की साजिश रच रहा है।

ये जानकारी खुफिया रिपोर्ट से सामने आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ISIS-K के प्रशिक्षित आतंकी भारत में धमाका कर सकते हैं। इस बात को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

कर्नाटक और कश्मीर में हालही में ISIS-K के कुछ लोगों को पकड़ा गया था। उनसे पूछताछ में ये पता लगा था कि ये लोग पाकिस्तानी आईएस ऑपरेटरों से संपर्क में थे।

इस खबर के सामने आने के बाद देश की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कहा जा रहा है कि आतंकी भीड़ वाली जगह को निशाना बना सकते हैं।

चीन और पाकिस्‍तान सहित 17 देशों की सेनाओं के साथ Indian Army दिखाएगी ताकत, ZAPAD-2021 में लेगी हिस्सा

बता दें कि 26 अगस्त को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम ब्लास्ट हुआ था, इसमें 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए थे।  
इस हमले की जिम्मेदारी भी आईएसआईएस खुरासान ने ली थी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें