Iran Surgical Strike: ईरान ने पाकिस्तान पर की सर्जिकल स्ट्राइक, 2 सैनिकों को कैद से छुड़ाया

Surgical Strike: ईरान के रिवाल्‍यूशनरी गार्ड्स ने पाकिस्‍तानी आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकाने पर हमला किया और 2.5 साल से कैद अपने सैनिकों को छुड़ा लिया।

Surgical Strike

Surgical Strike: ईरान के रिवाल्‍यूशनरी गार्ड्स ने पाकिस्‍तानी आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकाने पर हमला किया और 2.5 साल से कैद अपने सैनिकों को छुड़ा लिया।

तेहरान: पाकिस्तान को एक बार फिर करारा झटका मिला है। इस बार ये झटका ईरान ने दिया है। मिला जानकारी के मुताबिक, ईरान की सेना ने कथित तौर पर पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) की है और अपने 2 सैनिकों को पाकिस्तान की कैद से मुक्त करा लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के रिवाल्‍यूशनरी गार्ड्स ने पाकिस्‍तानी आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकाने पर हमला किया और 2.5 साल से कैद अपने सैनिकों को छुड़ा लिया।

ईरान की फार्स न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक, जैश उल-अदल एक कट्टरपंथी वहाबी आतंकवादी संगठन है जो दक्षिणी-पश्चिमी पाकिस्‍तान में ईरान सीमा पर एक्टिव है।

Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 1 करोड़ 8 लाख के पार, दिल्ली में आए 158 नए केस

फार्स न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक, इसी संगठन ने फरवरी 2019 में ईरान सेना पर हमला किया था, जिसमें ईरान के कई सैनिक मारे गए थे।

कहा जा रहा है कि ईरान की सेना ने खुफिया जानकारी के आधार पर मंगलवार रात ये सर्जिकल स्ट्राइक की और अपने 2 सैनिकों को पाकिस्तान से छुड़ा लिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के सैनिक वापस अपने देश लौट चुके हैं और सुरक्षित हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें