कुलदीप सिंह संभालेंगे CRPF महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार, डॉ. एपी माहेश्वरी की लेंगे जगह

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी कुलदीप सिंह (Kuldiep Singh) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि मौजूदा महानिदेशक डॉ. एपी माहेश्वरी (Dr. AP Naheshwari) 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

Kuldiep Singh

Kuldiep Singh (File Photo)

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी कुलदीप सिंह (Kuldiep Singh) 1986 बैच के अधिकारी हैं और CRPF में ही मध्य क्षेत्र के विशेष महानिदेशक पद पर कार्यरत हैं।

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी कुलदीप सिंह (Kuldiep Singh) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि मौजूदा महानिदेशक डॉ. एपी माहेश्वरी (Dr. AP Naheshwari) 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

डॉ. एपी माहेश्वरी के रिटायर होने के बाद कुलदीप सिंह उनकी जिम्मेदारी संभालेंगे। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने 27 फरवरी को आदेश जारी कर दिए।

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों पर हमले के लिए लगा रहे थे बम, नक्सली खुद आ गए चपेट में; जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि कुलदीप सिंह (Kuldiep Singh) 1986 बैच के अधिकारी हैं और CRPF में ही मध्य क्षेत्र के विशेष महानिदेशक पद पर कार्यरत हैं। सिंह पश्चिम बंगाल काडर के अधिकारी हैं। वह अगले आदेश तक CRPF महानिदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।

ये भी देखें-

बता दें कि डॉ. एपी माहेश्वरी 1984 बैच के आईपीएस एवं उत्तर प्रदेश काडर के अधिकारी हैं। उन्होंने पिछले जनवरी में सीआरपीएफ महानिदेशक का पद संभाला था। केंद्र सरकार ने 26 फरवरी को उन्हें कार्मिक विभाग के सचिव सी चंद्रमौली के साथ पुडुचेरी के उपराज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें