
कार्मिक मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आदेश में ये जानकारी दी है। कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) को 30 सितंबर 2022 तक के लिए सीआरपीएफ का महानिदेशक बनाया गया है।
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल कैडर के 1986 बैच के IPS अधिकारी कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) ने CRPF के महानिदेशक (डीजी) का पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके अलावा एक और बड़ी नियुक्ति की गई है। एम गणपति को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक बनाया गया है।
कार्मिक मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आदेश में ये जानकारी दी है। कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) को 30 सितंबर 2022 तक के लिए सीआरपीएफ का महानिदेशक बनाया गया है।
वहीं एम गणपति को 29 फरवरी 2024 तक के लिए एनएसजी का महानिदेशक बनाया गया है। बता दें कि एम गणपति 1986 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।
सीआरपीएफ के महानिदेशक पद पर कुलदीप सिंह की नियुक्ति पर कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल चुनावों में सुरक्षा को लेकर वह अच्छी समझ रखते हैं। इसकी वजह ये है कि वह पश्चिम बंगाल कैडर के हैं और वहां के माहौल को समझते हैं।
कुलदीप सिंह का कहना है कि जवानों को पहले ही चुनावी राज्यों में भेज दिया गया है और उन्हें हर ताजा अपडेट मिल रहा है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App