Indian Navy Recruitent 2021: नेवी में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स

भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अप्रैल, 2022 में शुरू हो रहे बैच के लिए सेलर के तौर पर मैट्रिक रिक्रूट (एमआर) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

Indian Navy

भारतीय नौसेना भर्ती (Indian Navy Recruitent 2021) में लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित किया जाने वाले कट-ऑफ विभिन्न राज्यों के अनुसार अलग- अलग हो सकता है।

भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अप्रैल, 2022 में शुरू हो रहे बैच के लिए सेलर के तौर पर मैट्रिक रिक्रूट (एमआर) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

नौसेना के एमआर अप्रैल, 2022 की अधिसूचना के अनुसार, लगभग 300 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इसमें लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित किया जाने वाले कट-ऑफ विभिन्न राज्यों के अनुसार अलग- अलग हो सकता है।

वायुसेना की ताकत में हुआ इजाफा, 3 और राफेल लड़ाकू विमान पहुंचे भारत

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को नेवी भर्ती पोर्टल joinindiannavy.gov.in पर जाकर फॉर्म को भरना होगा. उम्मीदवार 29 अक्टूबर से से 02 नवंबर 2021 तक अपना एप्लिकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन से पहले जरूरी है कि उम्मीदवार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालयी शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक यानी कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए

आयु सीमा

उम्मीदवारों का जन्म 1 अप्रैल, 2002 के पहले और 31 मार्च, 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

परीक्षा से संबंधित अन्य जरूरी बातें

– उम्मीदवार परीक्षा का सिलेबस नेवी भर्ती पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।
– 30 मिनट की परीक्षा में हिंदी व अंग्रेजी भाषाओं में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे।
– प्रश्न मैथ और साइंस एवं जनरल नॉलेज विषयों से पूछे जाएंगे।
– प्रश्नों का स्तर 10वीं के लेवल का होगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें