
देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बरकरार है। सरकार, प्रशासन डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस, सुरक्षा बल और हमारी सेनाएं इस मुश्किल वक्त में देश और देश के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी हैं। वे जनता की हर संभव मदद करने को तत्पर हैं। कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित मरीजों को एयरलिफ्ट करने के लिए भारतीय नौसेना (Indian Navy) के कोच्चि स्थित दक्षिणी कमान ने एक एयर इवैकुएशन पॉड विकसित किया है।
इस पॉड के जरिए मरीज को एयरलिफ्ट करने के दौरान संक्रमण का खतरा कम होता है। यह एक स्ट्रेचर पर विकसित किया गया था। अन्य एजेंसियां भी इसका उपयोग कर सकती हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में चल रहे लॉकडाउन (Lock Down) की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है।
#WATCH Indian Navy’s Southern Command,Kochi has developed an air evacuation pod to airlift any COVID19 patient from a warship or any other place while minimising the threat of spread of infection. It was developed locally on available stretchers&can be used by other agencies also pic.twitter.com/U9juZZ3aDb
— ANI (@ANI) April 14, 2020
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन का 21वां और आखिरी दिन था। प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस (COVID-19) को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। 14 अप्रैल सुबह 10 बजे देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा।
सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई तक निलंबित, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं भी रहेंगी बंद
हालांकि, उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल के बाद कुछ सीमित सेक्टर्स में सशर्त सीमित छूट दी जा सकती है। मगर कोरोना वायरस के मामलों में कमी नहीं दिखने पर इसे वापस ले लिया जाएगा। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि देश पूरी मजबूती के साथ कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से लड़ रहा है। जिस तरह से देशवासियों ने त्याग और तपस्या का परिचय दिया है, वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App