गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को मिला सम्मान, राष्ट्रीय वॉर मेमोरियल पर लिखे गए नाम

गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में जो 20 भारतीय सैनिक (Indian Army) शहीद हुए थे, उनके नामों को अब राष्ट्रीय वॉर मेमोरियल पर लिखा गया है।

Indian Army

जून में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में जो 20 भारतीय सैनिक (Indian Army) शहीद हुए थे, उनके नामों को अब राष्ट्रीय वॉर मेमोरियल पर लिखा गया है।

नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) के जवान अपने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने से भी नहीं चूकते। ऐसे में देश भी अपने वीर सपूतों को हमेशा याद रखता है।

बीते साल जून में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में जो 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे, उनके नामों को अब राष्ट्रीय वॉर मेमोरियल पर लिखा गया है।

इस तरह इन शहीदों का नाम राष्ट्रीय वॉर मेमोरियल पर लिखकर उनके प्रति सम्मान जताया गया है। गणतंत्र दिवस के पहले ही इन शहीदों के नाम यहां लिख लिए गए थे।

बता दें कि गलवान घाटी में कर्नल संतोष बाबू समेत 20 जवान शहीद हुए थे। इस घटना के बाद से भारत और चीन के बीच तनातनी जारी है। LAC पर दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है।

ये हैं गलवान घाटी में शहीद होने वाले 20 जवान

1-बी. संतोष बाबू, हैदराबाद
2-सूबेदार एन सोरेन, मयुरभंज
3-सुबेदार मनदीप सिंह, पटियाला
4-हवलदार के पलानी, मदुरै
5-हवलदार सुनील कुमार, पटना
6-हवलदार बिपुल रॉय, मेरठ सिटी
7-सूबेदार सतनाम सिंह, गुरदासपुर
8-दीपक कुमार, रेवा
9-सिपाही कुंदन कुमार ओझा, साहिबगंज
10-सिपाही राजेश कुमार, बीरंघम
11-सिपाही गणेश राम, कांकेड़
12-चंद्रकांत प्रधान, कंधमाल
13-सिपाही अंकुश, हमीरपुर
14-सिपाही गुरबिंदर, संगरूर
15-सिपाही गुरतेज सिंह, मनसा
16-सिपाही चंदन कुमार, भोजपुर
17-सिपाही अमन कुमार, समस्तीपुर
18-सिपाही अंकुश, हमीरपुर
19-सिपाही जयकिशोर सिंह, वैशाली
20-सिपाही गणेश हंसदा, ईस्ट सिंहभूम

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें