हाड़ कंपाने वाली ठंड में कबड्डी खेल रहे भारतीय सेना के जवान, VIDEO देखकर रह जाएंगे दंग

इस वीडियो में भारतीय सेना के जवान समुद्र तल से 15 हजार फीट ऊपर और 5 फीट जमी हुई बर्फ में कबड्डी खेल रहे हैं। कड़कड़ाती ठंड भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पा रही।

Indian Army

इस वीडियो को White Knight Corps (16 Corps, Indian Army) ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ”समुद्र तल से 15 हजार फीट ऊपर और 5 फीट बर्फ में भी जिंदगी हसीन हो सकती है। इसके लिए भारतीय सेना का एटीट्यूड मायने रखता है।

नई दिल्ली: पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। हालात ये हैं कि लोग जरूरी कामों से भी बाहर निकलने में हिचकिचा रहे हैं। ठंड ने सभी के हाथ-पैरों को जाम कर दिया है।

इस बीच भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय सेना (Indian Army) के जवान समुद्र तल से 15 हजार फीट ऊपर और 5 फीट जमी हुई बर्फ में कबड्डी खेल रहे हैं। कड़कड़ाती ठंड भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पा रही।

झारखंड: चतरा में 10 लाख के इनामी नक्सली का शव मिला, शरीर में लगी हुई थीं 2 गोलियां, जांच जारी

इस वीडियो को White Knight Corps (16 Corps, Indian Army) ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ”समुद्र तल से 15 हजार फीट ऊपर और 5 फीट बर्फ में भी जिंदगी हसीन हो सकती है। इसके लिए भारतीय सेना का एटीट्यूड मायने रखता है।

इस वीडियो को बुधवार को शेयर किया गया है, लेकिन इस पर अब तक 1.6 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं और 355 लोगों ने इसके बारे में ट्वीट किया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें