
भारतीय सेना (फाइल फोटो)
भारतीय सेना (Indian Army) केरल के विभिन्न जिलों में भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है। 8वीं, 10वीं और 12वीं पास युवा इसके लिए www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर, 2020 है।
ये भर्तियां सिपाही (जनरल ड्यूटी), सिपाही टेक्निकल, सिपाही टेक्निकल (एविएशन/एम्यूनिशन), सिपाही ट्रेड्समैन, सिपाही क्लर्क, स्टोर कीपर, नर्सिंग असिस्टेंट के पदों पर की जाएंगी। Indian Army की ओर से भर्ती रैली का आयोजन 1 दिसंबर, 2020 से 31 मार्च, 2021 के बीच कोलाचल स्टेडियम, पेनगोडे मिलिट्री स्टेशन, त्रिवेन्द्रम में किया जाएगा।
रैली की सही तिथि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए अलग से बताई जाएगी। यह रैली केरल के सात जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पाथनमथिता, अलाप्पुझा, कोट्टायम, अर्नाकुलम और इदुक्की के युवाओं के लिए आयोजित होगी।
भर्ती के एडमिट कार्ड रैली के शुरू होने से 15 दिन पहले आवेदक के ईमेल आईडी पर भेज दिए जाएंगे। इसमें चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी।
Chhattisgarh: जगदलपुर के नक्सल प्रभावित इलाके में पहुंचे एसपी और आईजी, जानें पूरा मामला
भर्ती रैली में एडमिट कार्ड, ऑरिजनल जाति, शैक्षणिक प्रमाण पत्र। फोटोकॉपी के दो सेट के साथ, फोटो की 20 कॉपियां, फोटो तीन माह से ज्यादा पुरानी न हो और डोमिसाइल सर्टिफिकेट लाना न भूलें।
पद और योग्यता
1. सिपाही – जनरल ड्यूटी
– आयु सीमा – 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 99 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
2. सिपाही टेक्निकल
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी)। एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
3. सिपाही टेक्निकल (एविएशन , एम्यूनिशन एग्जामिनर)
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी)। एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
4. सिपाही ट्रेड्समैन (ड्रेसर, शेफ, स्टीवार्ड, सपोर्ट स्टाफ, वाशरमैन, पेंटर एंड डेकोरेटर एंड टेलर)
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– 10वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
5. सिपाही ट्रेड्समैन (मेस कीपर, हाउस कीपर )
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 97 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– 8वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
6. सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट्स
– कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
7. सिपाही टेक नर्सिंग असिस्टें/नर्सिंग असिस्टेंट वेटरिनेरी
कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस से 12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो व इंग्लिश होना जरूरी। हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App