पाकिस्तान की गोलीबारी में एक जवान शहीद, भारतीय सेना ने पाक आर्मी के दो सैनिकों को मार गिराया

वैश्विक मंच पर चाहे जितनी भी किरकिरी क्यों ना हो, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाला है। पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया।

कश्मीर में गोलीबारी, कश्मीर में सीज फायर उल्लघंन, पाक की गोलाबारी में एक भारतीय जवान शहीद, दो पाकिस्तानी रेंजर मार गिराए

जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो जवानों को मार गिराया।

वैश्विक मंच पर चाहे जितनी भी किरकिरी क्यों ना हो, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाला है। पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया। पाकिस्तान ने कश्मीर के सुंगरबनी इलाके में सीज फायर का उल्लंघन किया। इसके अलावा पाकिस्तान ने तंगधार और केरन सेक्टर में भी गोलीबारी की।

भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जबाव दिया। सेना सूत्रों के मुताबिक, भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के भी दो सैनिक मारे गए हैं। जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के सुंदरबनी में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर उल्लघंन में 34 साल के नाईक कृष्ण लाल शहीद हो गए। नाईक अखनूर के घगरिया गांव के रहने वाले हैं। पाकिस्तान ने मंगलवार दोपहर (30 जुलाई, 2019) सीमा पर भारी शेलिंग की।

पाकिस्तानी सेना की तरफ से नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास की गई भारी गोलाबारी में घायल हुए 10 दिन के नवजात शिशु ने पुंछ जिले के एक अस्पताल में सोमवार को दम तोड़ दिया था। पुलिस ने बताया था कि शाहपुर सेक्टर में रविवार देर रात पाकिस्तान की ओर से दागे गए गोले के लगने से यह नवजात शिशु, उसकी मां फातिमा जान (35) और एक अन्य नागरिक मुहम्मद आरिफ (40) घायल हो गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को पुंछ के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां नवजात की मौत हो गई। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि जिले में सोमवार को लगातार दूसरे दिन पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीमापार से गोलीबारी जारी रही जिसका भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें