
नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) ने बांग्लादेश सेना को 20 सैन्य घोड़े और 10 विशेष कुत्तों को भेंट किया है। इन घोड़ों की खासियत ये है कि खास तौर पर ट्रेन्ड किए गए हैं, वहीं कुत्ते खदानों का पता लगाने के माहिर खिलाड़ी हैं।
इन दोनों ही जानवरों को भारतीय सेना रीमाउंट और पशु चिकित्सा कोर ने ट्रेन्ड किया है। भारतीय सेना (Indian Army) ने इन दोनों ट्रेन्ड जानवरों को संभालने के लिए बांग्लादेश के जवानों को भी ट्रेनिंग दी है।
Indian Army gifted 20 fully trained military horses & 10 mine detection dogs to Bangladesh Army. These dogs and horses were trained by Indian Army Remount and Veterinary Corps. The Indian Army also trained Bangladesh Army personnel for training & handling these dogs & horses. pic.twitter.com/j55mYLxRZu
— ANI (@ANI) November 10, 2020
Jammu-Kashmir: शोपियां में मुठभेड़, जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया
बता दें कि हालही में सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने भारतीय सैन्य बलों की स्थिति पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय सैन्य बल बहुत जटिल और अनिश्चित माहौल में काम कर रहे हैं और उन्हें अपनी क्षमताओं को बढ़ाना होगा।
रावत ने कहा था कि अगर सैन्य ताकत मजबूत नहीं होगी, तो दुश्मन इसका फायदा उठा सकते हैं। रावत ने ये भी कहा कि जरूरत पड़ने पर भारत मित्र देशों के साथ अपनी सैन्य क्षमता को साझा करना चाहता है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App