
फाइल फोटो।
भारतीय सेना (Indian Army) ने जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान का बंकर नष्ट हो गया। इस गोलीबारी में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
उत्तरी कश्मीर के उरी (बारामुला) सेक्टर में बुधवार दोपहर भारतीय सेना (Indian Army) ने पाकिस्तान का बंकर नष्ट कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 12.30 बजे एलओसी के पार गुलाम कश्मीर में बैठे पाकिस्तानी सेना की 5 बलोच रेजिमेंट के जवानों ने उरी के लच्छीपोरा इलाके में भारतीय सेना पर गोलीबारी की थी। पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से फायरिंग शुरू की और फिर मोर्टार और तोप के गोले दागे थे।
इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान का बंकर नष्ट हो गया।
ये भी पढ़ें- Coronavirus Updates: देश में कोरोना के मामले हुए 68 लाख के पार, 24 घंटे में आए 78,524 नए केस
इस गोलीबारी में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बंकर नष्ट होने के बाद पाकिस्तान ने फायरिंग बंद कर दी।
बता दें कि पाकिस्तान फायरिंग की आड़ में घुसपैठ कराने की कोशिश करता है। इसी को देखते हुए पूरे उत्तरी कश्मीर में फील्ड कमांडरों को सचेत कर दिया है।
ये भी देखें-
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App