एयर चीफ मार्शल ने विंग कमांडर अभिनंदन के साथ भरी आखिरी उड़ान, इनके पिता के साथ भी उड़ा चुके हैं मिग-21

युसेना प्रमुख बीएस धनोआ भी मिग-21 के पायलट रहे हैं। उन्होंने 1999 में कारगिल युद्ध के वक्त वायुसेना की 17वीं स्क्वाड्रन की कमान संभालने के दौरान मिग-21 विमान को उड़ाया था।

मिग- 21, बीएस धनोआ, बालाकोट एयर स्ट्राइक, पुलवामा में आतंकी हमला, अभिनंदन वर्तमान, सिर्फ सच, mig- 21, balakot air strike, B S Dhanoa, abhinandan varthman, india, sirf sach, sirfsach.in

एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने 2 सितंबर को पठानकोट एयरबेस से मिग-21 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी।

एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने 2 सितंबर को पठानकोट एयरबेस से मिग-21 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। उन्होंने मिग-21 में 30 मिनट की सवारी दिन में लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर की। रिटारमेंट से पहले वायुसेना चीफ बीएस धनोआ की यह आखिरी उड़ान थी। इस दौरान अभिनंदन नए लुक और नए जोश में दिखाई दिए। वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ भी मिग-21 के पायलट रहे हैं। उन्होंने 1999 में कारगिल युद्ध के वक्त वायुसेना की 17वीं स्क्वाड्रन की कमान संभालने के दौरान मिग-21 विमान को उड़ाया था।

मिग-21 की सवारी करने के बाद एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि मेरे लिए अभिनंदन के साथ उड़ान भरना खुशी की बात थी, क्योंकि उन्हें अपनी फ्लाइंग श्रेणी वापस मिल गई है। उन्होंने कहा, ‘मुझे भी 1988 में बेदखल कर दिया गया था, मुझे अपनी श्रेणी वापस लेने में 9 महीने लग गए। वह 6 महीने से भी कम समय में वापस आ गए हैं। वायुसेना चीफ बीएस धनोआ ने कहा कि हम दोनों में कई चीजें एक समान हैं- एक कि हम दोनों को बाहर कर दिया गया और दूसरा कि हम दोनों ने पाकिस्तानियों का मुकाबला किया। मैं कारगिल में लड़ा, अभिनंदन बालाकोट के बाद लड़े। तीसरी बात ये कि मैंने उसके पिता के साथ भी उड़ान भरी है। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैंने मिग-21 की आखिरी सवारी उनके बेटे के साथ की है।’

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को लगाई कड़ी फटकार

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की थी। इस जवाबी कार्रवाई में अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 विमानों को मिग-21 बाइसन विमान से मार गिराया था। हालांकि, इस दौरान उनका विमान भी दुर्घटना का शिकार हो गया था और वह इजेक्ट करने के बाद पीओके में लैंड हुए थे। पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को हिरासत में ले लिया था और बाद में उन्हें रिहा कर दिया था।

अभिनंदन की रिहाई के बाद कई मेडिकल टेस्ट हुए थे। तब एयरफोर्स चीफ धनोआ ने साफ किया था कि मेडिकल फिटनेस के बाद अभिनंदन दोबारा विमान उड़ाएंगे। पिछले महीने आईएएफ बेंगलुरु के इंस्टीट्यूट ऑफ ऐरोस्पेस मेडिसिन ने अभिनंदन को दोबारा उड़ान भरने की मंजूरी दे दी थी। इस मंजूरी से पहले उनकी मेडिकल जांच की गई और वह इस जांच में पूरी तरह पास हो गए। बता दें कि पाकिस्तान की चंगुल से निकलने और बहादुरी की मिसाल पेश करने वाले अभिनंदन को इसी साल भारत सरकार ने वीर चक्र से सम्मानित किया है।

पढ़ें: इस्लामाबाद में कुलभूषण जाधव से मिले डिप्टी हाई कमिश्नर, 3 साल बाद मिली कॉन्सुलर एक्सेस

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें