आज भारत कर सकता है ‘अग्नि-5’ का परीक्षण, जानें इस बैलिस्टिक मिसाइल की खासियत

आज देश की सबसे शक्तिशाली मिसाइल अग्नि-5 (Agni-5) का परीक्षण हो सकता है। डीआरडीओ (DRDO) अबतक पांच हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 के 7 टेस्ट कर चुका है।

Agni-5

Agni-5

डीआरडीओ (DRDO) अबतक पांच हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 (Agni-5) के 7 टेस्ट कर चुका है।

आज देश की सबसे शक्तिशाली मिसाइल अग्नि-5 (Agni-5) का परीक्षण हो सकता है। ओडिशा के तट पर भारत की अग्नि-5 का परीक्षण होगा। डीआरडीओ (DRDO) अबतक पांच हजार किमी से अधिक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 के 7 टेस्ट कर चुका है। लेकिन जंगी बेड़े में शामिल होने के बाद ये पहला परीक्षण होगा। 

इस परीक्षण के सफल होते ही भारत उन 8 देशों में शामिल हो जाएगा, जिनके पास परमाणु सक्षम मिसाइल है। मिसाइल की मारक क्षमता 5000 किलोमीटर तक है और इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने बनाया है।

बिहार: पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षाबल एक्शन में, औरंगाबाद के नक्सली इलाकों में चलाया सर्च ऑपरेशन

अभी दुनिया के कुछ ही देशों के पास ही इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) हैं। इनमें रूस, अमेरिका, चीन, फ्रांस, इजराइल, ब्रिटेन, चीन और उत्तर कोरिया शामिल हैं। भारत इस ताकत से लैस होने वाला दुनिया का 8वां देश होगा। पहली बार इस मिसाइल का परीक्षण अप्रैल 2012 में किया गया था।

जानें दुश्मनों की नींद उड़ाने वाली इस मिसाइल की खूबियों के बारे में-

1- अग्नि 5 (Agni-5) न्यूक्लियर हथियारों से लैस भारत की पहली इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है
2- इस मिसाइल की रेंज 5,000 किलोमीटर है
3- एक साथ डेढ़ टन तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम
4- स्पीड 24 मैक यानी आवाज की स्पीड से 24 गुना तेज
5- कैनिस्टर तकनीक की वजह से आसानी से ट्रांसपोर्ट की जा सकती है

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें