Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1,04,13,417, राजधानी दिल्ली में आए 486 नए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid 19) के 18,139 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,04,13,417 पर पहुंच गई है।

Coronavirus

Coronavirus

राजधानी दिल्ली में 7 जनवरी को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 486 नए मामले सामने आए, वहीं 19 लोगों की मौत हो गई। नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर 6,28,838 हो गई है।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 4 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 50 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 18 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 200 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

8 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid 19) के 18,139 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,04,13,417 पर पहुंच गई है।

पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी, आतंकी मसूद को कोर्ट में पेश होने का आदेश

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 234 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,50,570 हो गई है। भारत में इस वक्त 2,25,449
मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 20,539 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,00,37,398 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

ISIS के आतंकी को 7 साल की सजा, दिल्ली की एनआईए कोर्ट ने 73 हजार जुर्माना भी लगाया

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 7 जनवरी को 9,35,369 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 7 जनवरी तक कुल 17,93,36,364 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

उधर, राजधानी दिल्ली में 7 जनवरी को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 486 नए मामले सामने आए, वहीं 19 लोगों की मौत हो गई। नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर 6,28,838 हो गई है। जबकि मौतों का आंकड़ा 10,625 पहुंच गया है।

ये भी देखें-

संक्रमण की दर घटकर 0.63 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक एक दिन पहले 77,522 सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें से 486 लोग संक्रमित मिले। कुल 4168 मरीजों का इलाज चल रहा है। एक दिन पहले यह आंकड़ा 4481 था।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें