Covid 19: भारत में बीते 24 घंटे में आए 16,375 नए मामले, दिल्ली में हालात बेहतर

भारत में कोरोना (Covid 19) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 3 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 49 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है।

Covid 19

राजधानी दिल्ली में 4 जनवरी को 384 नए केस सामने आए। इसके साथ ही यहां कोरोना (Covid 19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,27,256 हो गया।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 3 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 49 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 16 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 200 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

5 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid 19) के 16,375 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,03,56,845 पर पहुंच गई है।

ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन से हाहाकार, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने किया लॉकडाउन का ऐलान

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 201 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,49,850 हो गई है। भारत में इस वक्त 2,31,036 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 99 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 29,091 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 99,75,958 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

गुमला पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, एक लाख का इनामी नक्सली और PLFI का एरिया कमांडर पकड़ा गया

देश में कोरोना (Covid 19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 4 जनवरी को 8,96,236 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 4 जनवरी तक कुल 17,65,31,997 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली में 4 जनवरी को बीते 24 घंटों में 384 नए केस सामने आए। इसके साथ कोरोना के संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,27,256 हो गया। शहर में 11 मई के बाद एक दिन में सबसे कम कोरोना के नए मामले आए। राजधानी में 4 जनवरी को बीते 24 घंटों में कोरोना के 12 मरीजों की मौत हो गई। यह 19 अगस्त के बाद से एक दिन में मौतों का सबसे कम आंकड़ा है। 19 अगस्त को नौ मरीजों की मौत हुई थी।

ये भी देखें-

कोरोना (Coronavirus) से कुल मौतों का आंकड़ा 10,597 हो गया है। दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 4689 है। इन 24 घंटों में 727 मरीज स्वस्थ हो गए। अब यहां ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 6,11,970 हो गया है। 4 जनवरी को बीते 24 घंटों में 50,288 टेस्ट हुए। अब टेस्ट का कुल आंकड़ा 89,26,806 (RTPCR टेस्ट 30,296, एंटीजन 19,992) हो गया।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें