Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में आए 15,590 नए केस, राजधानी दिल्ली में हुईं सबसे कम मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 15,590 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,05,27,683 पर पहुंच गई है।

Coronavirus

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) का कहर लगातार कम हो रहा है। पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 340 नए मामले सामने आए।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 5 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 52 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 190 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

15 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 15,590 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,05,27,683 पर पहुंच गई है।

Corona Vaccine: कल से शुरू हो रहा सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान, जानें किन राज्यों में दी जाएगी फ्री कोरोना वैक्सीन

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 191 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,51,918 हो गई है। भारत में इस वक्त 2,13,027 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Update) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 15,975 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,01,62,738 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

Army Day 2021: नेशनल वॉर मेमोरियल पर CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने दी श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 14 जनवरी को 7,30,096 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 14 जनवरी तक कुल 18,49,62,401 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) का कहर लगातार कम हो रहा है। पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 340 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6,31,589 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में यहां 4 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़ कर 10,722 हो गई है।

Army Day 2021: 15 जनवरी को क्यों मनाया जाता है आर्मी डे, यहां जानें सब कुछ

बता दें कि कोरोना के शुरुआती समय के बाद पहली बार दिल्ली में इतनी कम मौतें हुई हैं। इस दौरान 390 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,17,930 लोग ठीक हो चुके हैं। यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 2937 हो गई है, जिनमें 1,311 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

ये भी देखें-

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.48 फीसदी हो गई जो कि अब तक का सबसे कम स्तर है। वहीं रिकवरी दर पहली बार 97.83 फीसदी पर पहुंच गई जो अब तक की सबसे बड़ी दर है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 71,325 टेस्ट हुए जिनमें 39,226 RTPCR टेस्ट और 32,099 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं। अब तक यहां कुल 96,66,727 टेस्ट हो चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें