Punjab: भारत-पाक सीमा पर उठता हुआ दिखा धुआं, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

पंजाब (Punjab) में भारत और पाकिस्तान की सीमा (India-Pakistan Border) पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। इस बीच 19 जुलाई की सुबह धुआं उठता हुआ दिखाई दिया।

Indian Army

File Photo

भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan Border) पर पिछले कुछ दिनों में काफी हलचल देखने को मिल रही है। जम्मू इलाके में पाकिस्तान की सीमा से कई ड्रोन लगातार घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखे गए हैं।

पंजाब (Punjab) में भारत और पाकिस्तान की सीमा (India-Pakistan Border) पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। इस बीच 19 जुलाई की सुबह धुआं उठता हुआ दिखाई दिया।

यहां अटारी-वाघा बॉर्डर पर धुएं का गुबार देखा गया। यहां बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों ने इसका वीडियो बनाया है। ये धुआं पाकिस्तान की तरफ से उठता दिखाई दे रहा था।

Territorial Army Officer Recruitment 2021: टेरिटोरियल आर्मी में अफसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की तारीख

धुआं उठने की खबर आने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां (Security Agencies) अलर्ट हो गई हैं। बता दें कि इस इलाके के आसपास पाकिस्तान का ओपन बॉर्डर हैं, यहां पर स्थानीय किसान बीएसएफ (BSF)  की निगरानी में ही खेती करने के लिए जाते हैं।

इस घटना के वीडियो में एक किसान बोल रहा है कि पाकिस्तान वाली तरफ पता नहीं किस तरह का धुआं उठ रहा है। किसान के मुताबिक, अभी तक इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।

ये भी देखें-

बता दें कि भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan Border) पर पिछले कुछ दिनों में काफी हलचल देखने को मिल रही है। जम्मू इलाके में पाकिस्तान की सीमा से कई ड्रोन लगातार घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखे गए हैं। हालांकि, BSF के जवानों की कार्रवाई के बाद ये ड्रोन भाग निकले।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें