एशिया का चौथा सबसे ताकतवर देश है भारत, इस नंबर पर हैं चीन और अमेरिका, रिपोर्ट में दावा

लोवी इंस्टिट्यूट ने अनुमान लगाया है कि भारत (INDIA) को चीन के आर्थिक आउटपुट के 40 फीसदी तक पहुंचने में अभी 10 साल और लगेंगे।

Jharkhand

फाइल फोटो

भारत को एशिया के सबसे ताकतवर देशों की सूची में चौथा स्थान मिला है। इस लिस्ट में अमेरिका पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर चीन और तीसरे पर जापान है। सिडनी के लोवी इंस्टिट्यूट ने एशिया पावर इंडेक्‍स 2020 में इन देशों को रैंकिंग दी है।

लोवी इंस्टिट्यूट ने अनुमान लगाया है कि भारत (INDIA) को चीन के आर्थिक आउटपुट के 40 फीसदी तक पहुंचने में अभी 10 साल और लगेंगे। वहीं बीते साल ये अनुमान लगाया था कि भारत (INDIA) 2030 तक चीन के आर्थिक आउटपुट के 50% तक पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें- Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 75 लाख के पार, 24 घंटे में आए 55,722 नए केस

वहीं लोवी इंस्टिट्यूट का अनुमान है कि चीन एक दिन अमेरिका की बराबरी कर लेगा और उससे आगे भी निकल सकता है। वहीं स्टडी ये कहती है कि अमेरिका की अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लौटने में 2024 तक का वक्‍त लगेगा।

स्टडी में ये भी सामने आया है कि चीन की इकोनॉमी कोरोना से उबर चुकी है और अपने समकक्ष देशों की तुलना में वह तेजी से आगे बढ़ रही है।

एशिया में सबसे ज्‍यादा ताकतवर देशों की लिस्ट-
1- अमेरिका
2- चीन
3- जापान
4- भारत
5- रूस
6- ऑस्‍ट्रेलिया
7- दक्षिण कोरिया
8- सिंगापुर
9-थाईलैंड
10- मलेशिया

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें