
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (PM Modi) ने देश के जवानों में जोश भरा। पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि संसद के सभी सदस्य मिलकर यह संदेश देंगे कि पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है। जो जवान सीमा पर डटे हुए हैं और दुर्गम पहाड़ियों में देश की रक्षा कर रहे हैं, हम उनके साथ हैं।’
देश में कोरोना काल चल रहा है। इस बीच सोमवार से संसद में मानसून सत्र भी शुरू हो गया। इस सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने अपना संबोधन दिया। उन्होंने कोरोना और देश के जवानों को लेकर कई अहम बातें कहीं।
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना और कर्तव्य दोनों को निभाना है। सभी सांसदों ने कर्तव्य का रास्ता चुना है। भारत-चीन के बीच जारी मतभेद के बीच देश, सीमा पर डटे जवानों के साथ खड़ा है।
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में नेताओं को धमकाने का आतंकी खेल जारी, हिजबुल के निशाने पर इस केंद्रीय मंत्री सहित कई बड़े नेता
पीएम ने कहा कि इस बार संसद की कार्यवाही शनिवार और रविवार को भी चलेगी। सभी सांसदों ने इस बात को स्वीकार किया है।
पीएम ने देश के जवानों में भी जोश भरा। पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि संसद के सभी सदस्य मिलकर यह संदेश देंगे कि पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है। जो जवान सीमा पर डटे हुए हैं और दुर्गम पहाड़ियों में देश की रक्षा कर रहे हैं, हम उनके साथ हैं।’
बता दें कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव जारी है। दोनों ओर से झड़प हो चुकी है और दोनों देशों ने सीमा पर अपने जवानों और हथियारों की संख्या को बढ़ा दिया है।
ये भी देखें-
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App