Independence Day 2019: राजधानी के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की नजर

Independence Day (Swatantrata Diwas) 2019:15 अगस्त की सुरक्षा के मद्देनजर पहली बार लाल किला परिसर में AFRS यानी (ऑटोमेटेड फेशियल रेकग्निशन सिस्टम) से लैस कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन कैमरों की खासियत है कि इनमें तमाम ऐसे लोगों के डेटा और फोटोग्राफ अपलोड हैं, जिनसे सुरक्षा का खतरा है।

independence day, independence day 2019, independence day speech, independence day speech for teachers, independence day 2019 india, india independence day, independence day essay, independence day speech for teachers, independence day 2019 india

Independence Day 2019: इस वर्ष भी 15 अगस्त के मौके पर कोई भी अप्रिय घटना ना होने पाए इसके लिए सुरक्षा के पुख्ते इंतेजाम किये गए है।

 Independence Day 2019: देश की राजधानी दिल्ली में आजादी के जश्न के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने हिट लिस्ट में दर्ज आतंकियों की तलाश तेज कर दी है। दिल्ली में जगह-जगह मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की तस्वीर, नाम, पहचान और पते के साथ पोस्टर चिपके हुए हैं। इनमें इंडियन मुजाहिदीन के फाउंडर भटकल बंधुओं का फोटो भी है। साथ ही, शाबंद्री मोहम्मद इकबाल, आमिर रजा खान, रियाज भटकल मुख्य तौर पर हैं। वहीं, बब्बर खालसा इंटरनैशनल के साथ ही खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स और खालिस्तान कमांडो फोर्स के आतंकियों की तस्वीरें भी जारी की गई हैं। राजधानी में बड़े मौकों और त्यौहारों पर आतंकी साजिश का डर हमेशा बना रहता है।

देश की सुरक्षा एजेंसियां इन दिनों में खास अलर्ट पर होती हैं। इस वर्ष भी 15 अगस्त के मौके पर कोई भी अप्रिय घटना ना होने पाए इसके लिए सुरक्षा के पुख्ते इंतेजाम किए गए हैं। लिहाजा पुलिस ने पब्लिक मूवमेंट वाली सभी महत्वपूर्ण जगहों पर जगह-जगह पोस्टर लगवा दिए हैं। इन पोस्टरों के जरिए पुलिस ने पब्लिक से अपील की है कि इन चेहरों को अच्छी तरह से पहचान लें। पब्लिक के प्रोत्साहन के लिए इनाम राशि भी पोस्टर पर लिखे गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों को ऐसी आशंका है कि देश के माहौल को देखते हुए पाकिस्तान के सह पर ये आतंकी कोई घटना को अंजाम दे सकते हैं।

15 अगस्त की सुरक्षा के मद्देनजर पहली बार लाल किला परिसर में AFRS यानी (ऑटोमेटेड फेशियल रेकग्निशन सिस्टम) से लैस कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन कैमरों की खासियत है कि इनमें तमाम ऐसे लोगों के डेटा और फोटोग्राफ अपलोड हैं, जिनसे सुरक्षा का खतरा है। डेटा में मौजूद किसी भी संदिग्ध को देखते ही कंट्रोल रूम को अलर्ट कर देंगे। वहां तैनात सुरक्षाकर्मी उन चेहरों को कंट्रोल रूम में देखते ही नजदीकी सुरक्षाकर्मियों का अलर्ट करेंगे। लाल किले पर भव्य आयोजन के दौरान दिल्ली में नो फ्लाई जोन रहेगा। पतंग उड़ाने पर रोक है।

पढ़ें: सरकार की नींद उड़ाने वाले पत्रकार थे कुलदीप नैयर

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें